सीएम बनने के बाद योगी का पहला इंटरव्यू, पढ़िए राममंदिर के बार में क्या कहा

0
हिंदू राष्ट्र
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

19 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंटरव्यू दिया है। यह इंटरव्यू उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुखपत्र कहे जाने वाले ‘पांचजन्य’ को दिया है, जिसमें सीएम ने भारत की सुख-समृद्धी, यूपी की कानून व्यवस्था, अखिलेश सरकार में हुए दंगों और राम मंदिर पर बेबाकी से अपनी राय रखी।इंटरव्यू में मुख्यमंत्री योगी ने साफ कहा कि ऐसे लोग ही नकारात्मकता फैलाते है, जिन्हें भारत की तरक्की अच्छी नहीं लगती है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यूपी में बिना किसी भेदभाव के दंगाइयों और अपराधियों से निपटा जाएगा। उन्होंने पिछली सरकार में हुए दंगों के लिए अखिलेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

इसे भी पढ़िए :  अमर सिंह बनें सपा के मजबूत पिलर, जानिए तोहफ़े में मिला कौन सा पद

जब सीएम योगी से पूछा गया कि पिछली अखिलेश सरकार में दंगों के पीछे प्रशासनिक ढिलाई रही या कुछ और वजह थी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि तब सत्ता गलत हाथों में थी। दंगाइयों को संरक्षण दिया जाता था, लेकिन हमने स्पष्ट कहा है कि अपराधी कोई भी हो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। जो भेदभाव करेगा वो कार्रवाई के लिए तैयार रहे।जब उनसे पूछा गया कि जनता के उत्साह के बीच अपनी आलोचना की लहर को आप कैसे देखते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जिन्हें भारत की सुख समृद्धि अच्छी नहीं लगती। जिन्हें इस देश में अंतिम व्यक्ति की खुशहाली देखकर अच्छा नहीं लगता, स्वाभाविक है कि ऐसे लोग नकारात्मक टिप्पणियां करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: अमित शाह ने कहा- नेताओं के रिश्तेदारों को MP और MLA का टिकट देना परिवारवाद नहीं

उन्हें लेकर मीडिया की अति सक्रियता के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि देश के अंदर ऐसे बहुत लोग हैं, जिन्हें भगवा रंग से एक प्रकार से परहेज है, स्वाभाविक रूप से उनको बुरा लगेगा कि ये भगवाधारी यूपी में आ गया है। अब तक जो इस देश के अंदर सेक्युलरिज्म के नाम पर, तुष्टिकरण के नाम पर देश की परंपरा और संस्कृति को अपमानित कर रहे थे। देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। उनको अपने अस्तित्व पर खतरा दिखाई दे रहा है। स्वाभाविक रुप से वो हर प्रकार की टिप्पणियां करेंगे। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि बुदेलखंड के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  अमर सिंह का नरेश अग्रवाल पर पलटवार, कहा- खुद सभी पार्टियों में रहकर आए

अगले पेज पर पढ़िए- राममंदिर के बारे में क्या बोलें योगी

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse