बेरूत: आतंक का गढ़ बन चुके सीरिया में मंगलवार को हुई एयर स्ट्राइक्स के माध्यम से किए गए संदिग्ध गैस अटैक में अब तक 58 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं। हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि और लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं।दावा है कि इस हमले में 100 लोग मारे गए हैं और 400 से ज्यादा इसके शिकार हैं लेकिन इस आंकड़े की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है। सीरिया में मौजूद मानव अधिकारों की ऑब्जरवेटरी संस्था ने कहा है कि इदलीब प्रांत के खान शेखुन में जो लोग मारे गए हैं उनकी मौत किसी जहरीली गैस से हुई है और इसकी वजह से अब भी कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत की समस्या हो रही है।
Syria 'gas attack' death toll rises to 58: AFP
— ANI (@ANI_news) April 4, 2017
ब्रिटेन के इस मॉनिटरिंग ग्रुप ने कहा है कि फिलहाल इस गैस की पहचान नहीं हो पाई है साथ ही यह भी साफ नहीं है कि हमला करने वाले विमान सीरिया के हैं या सरकार के रूस के साथ गठबंधन सेना के। ऑब्जरवेटरी के अनुसार हमले के बाद मौके पर पहुंचे मेडिकल टीम के सदस्यों ने पीड़ितों में घबराहट, बेहोशी और वमन की शिकायतें देखीं। हमले के शिकार ज्यादातर नागरीक हैं जिनमें से 9 बच्चे हैं।