आखिर क्यू फॅालो करते है प्रधानमंत्री इस युवक को ट्विटर पर , क्या है शादी के कार्ड का सच

0

ट्विटर यूज़र आकाश जैन के खुखी का तब ठिकाना नहीं रहा जब उसने अपने फैन ग्रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को देखा।  ऐसा अद्भुत वाक्या हुआ मैसूर के रहने वाले आकाश के साथ जो पेशे से एक कंपनी में सोशल मीडिया टीम मैनेज़र हैं।

उन्होंने हाल ही में अपनी बहन की शादी के कार्ड को ट्वीट किया था। प्रधानमंत्री को टैग करते हुए लिखा-मेरे पिता विशेष रुप से चाहते थे कि शादी के कार्ड में स्वच्छ भारत अभियान का लोगो बने। उनके पिता कांतिलाल वलेचा भी प्रधानमंत्री को फॅालो करते है।

इसे भी पढ़िए :  बेनामी संपत्ति के मामले में मायावती के भाई को भेजा इनकम टैक्‍स विभाग ने नोटिस

आकाश के इस ट्वीट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया और आकाश को फॉलो भी किया  था। आकाश के इस ट्वीट को उनके यहां के सांसद प्रताप सिन्हा ने भी रिट्वीट किया । इस पर आकाश ने कहा कि जब मैने कार्ड छपवाया था तो मुझे पता नहीं था उसे इतना महत्व मिलेगा , लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा इसे पसंद किये जाने से इसे चौतरफा सराहना मिल रही है।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल बोले- नजीब की माँ को घसीटा, मृत राम किशन के बेटों को पीटा, मोदी जी, बहुत हाए लगेगी'

बता हें नरेंद्र मोदी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, और अपने चाहने वालों व आम इंसान से  सोशल मीडिया के जरिये जुड़ने की कोशिश करते हैं। अब आकाश उन लगभग 1700 लोगो में शामिल हो गये है जिन्हें प्रधानमंत्री फाँलो करते है। प्रधानमंत्री को फॅालो करने वालो की संख्या 2.87 करोङ है।

इसे भी पढ़िए :  3 लाख से ज्यादा कैश ट्रांजेक्शन गैरकानूनी: एसआईटी