पीएम मोदी की रैली के लिए जबरन कटवाई गई 40 बीघा गेहूं की कच्ची फसल, 20 किसान प्रभावित

0
फसल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

प्रधानमंत्री मोदी और बसपा की मायावती के आगमन के मद्देनजर सदर विधान सभा क्षेत्र के अलग अलग दो गांवों के लगभग 20 किसानों की 40 बीघे गेहूं की हरी फसल को कटवा दिया गया। किसानों का कहना है कि गांव के लोगों की इन फसलों को हल्ला बोलकर कटवा दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  राहुल ने आयकर संशोधन बिल को बताया PTM स्कीम- 'पे टू मोदी'

दोनों गांव के करीब 20 किसान इससे प्रभावित हुए हैं। उनकी 40 बीघा गेहूं की फसल को पलभर में ही कटवा दिया गया। किसानों का आरोप है कि फसलों को आनन-फानन में कटवाया गया है। बता दें कि पीएम मोदी आज 27 फरवरी को यहां आ रहे हैं। पहले उनकी रैली घोसी विधानसभा क्षेत्र कमें होनी थी, लेकिन इसे अचानक बदल दिया गया। इसके बाद ही छोटी सरयू नदी के पास करीब 27 बीघे की गेहूं की खड़ी फसल को हल्ला बोलकर काट दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  जीएसटी पर पाकिस्तान का रिएक्शन जानकर चौंक जाएंगे आप, देखें वीडियो

कार्यक्रम को लेकर एसपीजी डेरा डाले हुए है। कई केंद्रीय नेता भी मऊ पहुंच चुके हैं। मऊ शहर से सटे भुजौटी के पास जनसभा स्थल पर 22 बीघा के में जनसभा और 5 बीघे में हेलीपैड बनाया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  बुरहान के पिता बोले- भगत सिंह को भी आतंकवादी कहते थे

अगले स्लाइड में पढ़ें – बहराइच में भी ऐसा ही हुआ था, जिससे रुक गई थी किसान की बेटी की शादी

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse