89वें एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर सेरेमनी लॉस एंजिलिस का डॉल्बी थिएटर में आगाज हो चुका है। जहां सितारों का मेला लगा हुआ है। माहेरशला अली को इस बार ऑस्कर 2017 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है। ऑस्कर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मुस्लिम को दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड नवाजा गया है। माहेरशला को यह अवार्ड फिल्म मूनलाइट के लिए मिला है। ये दुनिया के पहले मुस्लिम अभिनेता बन गए हैं जो ऑस्कर विजेता कहलाएगा।
अली को पहली बार नॉमिनेशन में स्थान मिला था। अली ने फिल्म में मियामी के एक ड्रग डीलर की भूमिका निभाई थी। अली के लिए यह साल शानदार रहा। उन्होंने ‘हिडन फिगर्स’ में भी एक रोल किया था। इस फिल्म को भी ‘ऑस्कर 2017’ में नॉमिनेशन मिला था।
Mahershala Ali takes home the award for his film Moonlight, in the Best Supporting Actor category #Oscars pic.twitter.com/fNj6kPrwki
— ANI (@ANI_news) February 27, 2017
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर