ऑस्कर के इतिहास में पहली बार किसी मुस्लिम को मिला अवार्ड, देव पटेल चूके

0
ऑस्कर
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

89वें एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर सेरेमनी लॉस एंजिलिस का डॉल्बी थिएटर में आगाज हो चुका है। जहां सितारों का मेला लगा हुआ है। माहेरशला अली को इस बार ऑस्कर 2017 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है। ऑस्कर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मुस्लिम को दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड नवाजा गया है। माहेरशला को यह अवार्ड फिल्म मूनलाइट के लिए मिला है। ये दुनिया के पहले मुस्लिम अभिनेता बन गए हैं जो ऑस्कर विजेता कहलाएगा।

इसे भी पढ़िए :  उरी हमले पर पाक कलाकारों की चुप्पी पर जावेद अख्तर ने उठाए सवाल

 

अली को पहली बार नॉमिनेशन में स्थान मिला था। अली ने फिल्म में मियामी के एक ड्रग डीलर की भूमिका निभाई थी। अली के लिए यह साल शानदार रहा। उन्होंने ‘हिडन फिगर्स’ में भी एक रोल किया था। इस फिल्म को भी ‘ऑस्कर 2017’ में नॉमिनेशन मिला था।

 

इसे भी पढ़िए :  सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में दीपिका और प्रियंका शामिल, टॉप पर शाहरुख बने असली ‘रईस’

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse