अब ताजमहल की दर-ओ-दीवार को छूना मना, दूर से देखिये और बोलिये… ‘वाह ताज’

0
ताजमहल
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

शायद अब आपके लिए शाहजहां और मुमताज के अमर प्रेम की निशानी ‘ताजमहल’ को छू पाना मुमकिन ना हो। दरअसल ताजमहल की देखरेख करने वाले विभाग ASI ने इमारत की देखरेख को ध्यान में रखते हुए इसे प्रदूषण और गंदगी से बचाने का तरीका निकाल लिया है।

इसे भी पढ़िए :  कलीजियम की कार्यवाही में पारदर्शिता के मुद्दे पर जस्टिस चेलमेश्वर के समर्थन में तीन पूर्व मुख्य न्यायाधीश

 

आज तक के मुताबिक अगली बार आप प्यार की निशानी ताजनहल को देखने जायें तो, उसके चारों तरफ स्टील के ये बैरियर लगे हुए दिखाई दें। ताज का संरक्षण करने वाले विभाग एएसआई ने ये सारी कवायद ताज की दिवारों को प्रदूषण से बचाने के लिए शुरू की है।
दरअसल मकराना के संगमरमर से बनी इस बेहतरीन इमारत के लिए प्रदूषण किसी दुश्मन से कम नहीं है। जो इसकी खूबसूरती के लिए सबसे बड़ा खतरा है। एएसआई के अधिकारी डॉ. भुवेश विक्रम बताते हैं कि ताज की चमक को बरकरार रखने के लिए तय वक्त पर मड थैरपी की जाती है। लेकिन ताज की इमारत को दूसरा खतरा लोगों के छूने से है। अक्सर लोग इसे हाथों से छूकर देखते हैं।

इसे भी पढ़िए :  देर रात गैंगवार से दहल उठी राजधानी दिल्ली, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक ASI शहीद, दो बदमाश ढेर

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse