एप के जरिए गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो हो जाइये सावधान, पढ़िए ये खबर

0
एप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : क्विकर एप के जरिये सेकेंड हैंड मर्सिडीज कार (एमएल 350) बेचने के नाम पर तीन ठगों ने दरियागंज निवासी मनीष पल्टा (84) से 22.75 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने ई-मेल और मोबाइल के जरिये पहले पीड़ित से बातचीत की और फिर चेक से भुगतान करा लिया। भुगतान के बाद ठगों ने उनसे संपर्क करना बंद कर दिया। दरियागंज थाना पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर साइबर टीम की मदद से उनकी तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ठगों को शीघ्र दबोच लिया जाएगा। ठगों के नाम पूजा भट्ट, मुस्टरमन एरिका और मंगेश राजेंद्र सिंह हैं।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं को मिलेगा अल्पसंख्यक का दर्जा!

दरअसल, मनीष को सेकेंड हैंड कार खरीदनी थी। कार ढूंढने के दौरान क्विकर एप पर उन्होंने मर्सिडीज कार बेचने का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में पूजा भट्ट का मोबाइल नंबर और मुस्टरमन एरिका की ई-मेल आइडी मिली। मनीष ने 30 अगस्त 2016 को जब पूजा से संपर्क किया तो उसने खुद को कार बेचने वाली एरिका का सहायक बताया। साथ ही कहा कि वह ई-मेल के जरिये एरिका से सीधे संपर्क करें। इसके बाद उनकी पूजा और एरिका से कई बार ई-मेल के जरिये बातचीत हुई और जानकारियां भी साझा की गईं।
इसके बाद मनीष जब कार खरीदने को तैयार हो गए तो एरिका ने उनसे कहा कि वह पूजा से संपर्क करके 22 लाख रुपये जमा करा दें। पूजा से हुई बातचीत के आधार पर उन्होंने मंगेश राजेंद्र सिंह के खाते में 22 लाख रुपये जमा करा दिए। भुगतान के बाद जब उन्होंने पूजा से संपर्क कर कार दिल्ली भेजने को कहा तो उसने ट्रांसपोर्टेशन चार्ज के तौर पर 75 हजार रुपये जमा करने को कहा। मनीष ने 3 सितंबर 2016 को 75 हजार रुपये का भी भुगतान कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  कन्हैया कुमार को मिल सकती है राजद्रोह मामले में क्लीन चीट

अगले पेज पर पढ़िए- 5 सितंबर को कार की डिलीवरी देने का था वादा

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse