वीडियो: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नीी बोलीं- ”तलाक तलाक तलाक कहने से कोई तलाक नहीं होता”

0
तलाक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

देश में ट्रिपल तलाक को लेकर छिड़ी बहस के बीच उप-राष्‍ट्रपति हामिद अंसारी की पत्‍नी सलमा अंसारी ने लोगों से कुरान पढ़ने की ताकीद की है। अंसारी ने कहा कि जिन्‍हें तलाक को लेकर दिक्‍कत हो, वे कुरान पढ़ें, हल मिल जाएगा। मीडिया से बातचीत में सलमा ने कहा, ”कुरान पढ़ाएं तो आप को खुद ही उसका हल मिल जाएगा। इसको (ट्रिपल तलाक) बना रखा है बेकार का मुद्दा। ऐसी कोई चीज है ही नहीं।” मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा, ”बहुत सी औरतें निकलकर आएंगी क्‍योंकि जिन्‍होंने कुरान नहीं पढ़ा, उन्‍हें मालूम ही नहीं है। बात तो ये है कि आप अरबी में कुरान पढ़ती हैं और ट्रांसलेशन तो पढ़ते ही नहीं आप लोग। जो मुल्‍ला, मौलाना ने कहा, वही सच मान लिया। कुरान पढ़के देखिए, हदीस पढ़‍िए, देखिए रसूल ने क्‍या कहा है।” सलमा ने मुस्लिम महिलाओं को संदेश देते हुए कहा, ”महिलाओं में इतनी हिम्‍मत होनी चाहिए कि खुद कुरान पढ़ें, उसके बारे में सोचें, नॉलेज हासिल करें कि शरीयत क्‍या कहता है। किसी को ऐसे ही फॉलो ही नहीं करना चाहिए। सबसे बड़ा रास्‍ता दिखाने वाला कुरान है। जब आपने कुरान को ही नहीं समझा तो कोई भी आपको गुमराह कर देगा।”

इसे भी पढ़िए :  उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज NDA और UPA उम्मीदवार करेंगे नामांकन

ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर सलमा ने कहा कि ‘यह कोई मुद्दा नहीं है। बिलकुल बेकार की चीज है। कोई कह दे कि तलाक, तलाक, तलाक, ऐसे कोई तलाक नहीं होती। इसीलिए तो कह रही हूं कि कुरान पढ़‍िए।’

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  तीन तलाक और बीफ बैन के समर्थन में यह मुसलमान भाजपा नेता, कहा- पलटवा सकते हैं बीजेपी का रुख