काशी के इतिहास में पहली बार 10 करोड़ की डकैती, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम

0
डकैती
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा में था लेकिन फिलहाल काशी में डकैती की एक वारदात चर्चा का मुद्दा बनी हुई है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी डकैती को अंजाम दिया गया है। जी हां वाराणसी में चौक थाने के ठठेरी बाजार में स्थित सीताराम ज्वेलर्स से शनिवार शाम बदमाशों ने असलहों के बल पर करोड़ों रुपये का सोना, चांदी और हीरे लूट लिया और फरार होने में भी कामयाब हो गए।

इसे भी पढ़िए :  स्मार्ट सिटी: 27 नए शहरों की लिस्‍ट जारी, जानिए, कौन से हैं नए शहर?  

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब 4.20 बजे दो लोग दुकान में ग्राहक बन कर आए और लॉकेट देखने के लिए कहा। इसी दौरान उनके और चार साथी अंदर आ गए। सभी बदमाशों ने दुकान में मौजूद मालिक संजय और दो अन्य कर्मचारियों को हथियारों के बल पर डराया और दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा तथा उसका डीवीआर भी पटक कर तोड़ दिया।

असलहों के बल पर डराकर बदमाशों ने मोबाइल फोन भी तोड़कर फेंक दिए। दुकान के शोकेस, तिजोरी और अलमारी में रखा सारा कीमती सामान काले रंग के बैग में भरा और फरार हो गए।

इसे भी पढ़िए :  वाराणसी में सोनिया गांधी का रोड शो, 10 हजार बाइकर्स भी होंगे शामिल

10 करोड़ रुपये के जेवर की डकैती

पुलिस का कहना है कि अभी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया गया कि लूट में कितना नुकसान हुआ है। लेकिन शुरुआती आंकलन के मुताबिक चार किलोग्राम से अधिक सोना, हीरा-पन्ना समेत दूसरे कीमती रत्न लूटे गए हैं। जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है।

जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम

घटना की सूचना मिलते ही आईजी जोन एन रविंद्र, प्रभारी एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी राजेश यादव के अलावा एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को तलाशने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि सीताराम ज्वेलर्स शहर के बड़ी फर्मों में से एक हैं और इनका व्यापार पूर्वांचल से लेकर बिहार तक फैला हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  कपिल का केजरीवाल पर वार: 11 मई को बयान दर्ज करेगी ACB, सीबीआई में भी दी शिकायत

फिलहाल इस डकैती पर सस्पेंस बरकरार है, क्राइम ब्रांच की टीम सुराग तलाश रही है, बहुत ममुकिन है कि पुलिस इन डैकेतों का जल्द ही खुलासा कर देगी।