पीएम मोदी ने बिग बी की फिल्म ‘दीवार’ का पोस्टर शेयर कर जनता को दिया ये मेसेज

0
मोदी
फाइल फोटो

पीएम नरेंद्र मोदी ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को लेकर कितने गंभीर हैं यह बात तो हम सभी जानते हैं। और अपनी इस महत्वकांशी योजना को किसी मौके पर प्रमोट करने का अवसर नहीं छोड़ते यह बात उनके हाल ही मे किए गए एक ट्वीट से साबित हो गई। मोदी ने एक फिल्मी पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। पोस्टर अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म ‘दीवार’ से प्रभावित है, इसमें मां अपने उस बेटे के साथ रहने की बात कह रही है जिसने घर में शौचालय बनवाया हो। खुले मे शौच न करने की मुहीम पर बने इस पोस्टर मे बॉलीवुड सितारों के डॉयलोग्स को बड़े ही दिलचस्प तरीके से पेश किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार ने सरकार से जेएनयू में टैंक खड़ा करने की मांग

 

 

मोदी ने नगर पालिका परिषद नैनीताल के स्‍वच्‍छ भारत अभियान की अनोखी पहल की सराहना की है। पालिका परिषद ने दीवार फिल्‍म के पोस्‍टर के जरिये खुले में शौच न जाने की लोगों से अपील की है। इसे साहूकार नाम के एक व्‍यक्ति ने अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्‍ट किया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिट्वीट किया।

नैनीताल नगर पालिका परिषद ने अपने दौर की प्रसिद्ध फिल्‍म दीवार का पोस्‍टर को स्वच्छ भारत अभियान की मुहीम के लिए चुना है। इस पोस्‍टर में अमिताभ बच्‍चन कह रहे हैं, ‘मां चल मेरे साथ रहेगी’, जबकि शशि कपूर कह रहे हैं, ‘नहीं मां मेरे साथ रहेगी’। पोस्‍टर में निरूपमां रॉय (मां) कह रही हैं कि, ‘ नहीं, जो पहले शौचालय बनाएगा, मैं उसके साथ रहूंगी।

इसे भी पढ़िए :  ‘नमामि गंगे’’ तभी सफल होगा जब मोदी गंगा पर बन रहे बांधों का निर्माण रूकवाएं: स्वरूपानंद