वर्ल्ड कप 2011 मे इंडियन टीम के लिए न्यूड होने का एलान करने वाली मॉडल पूनम पांडेय अक्सर अपने बोल्ड लुक्स की वजह से ख़बरों में रहती हैं। कभी अपने न्यूड फोटोज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने और कभी अपने सेडूसिंग वीडियोस शूट करने पर पूनम कंट्रोवर्सी में बनी रहने के लिए मशहूर हैं।
इतना ही नहीं 2013 मे आई उनकी फिल्म ‘नशा’ के पोस्टर मे उनकी पिक को भड़काऊ बताते हुए शिव सेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई मे खूब हंगामा किया था और सड़कों पर उतर कर फिल्म के पोस्टर्स भी फाड़ डाले। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ‘नशा’ नहीं चली पर पूनम पूरी तरह लाइम लाइट मे आ गई ।
26 साल की पूनम पांडेय ने तेलुगु फिल्मो में भी काम किया है 2011 के लिए किंगफिशर कैलेंडर लड़कियों में से एक पूनम ने किंगफिशर कैलेंडर के लिए अपना न्यूड फोटोशूट भी करवाया ।
आइए आपको रूबरू कराते हैं पूनम पांडेय की 10 HOT पिक्स से जिन्होंने रातों रात सुर्खियां बटोरीं
अगली स्लाइड में देखें पूनम पांडेय की अब तक की सबसे ‘सेक्सी’ फोटोज