आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 66 वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम को देश भर से जन्मदिन की बधाइंया मिल रही है। इस अवसर पर पीएम मोदी को एक्टर जूही चावला ने भी एक स्पेशल गिफ्ट दिया है। दरअसल जूही ने पीएम को एक गाना समर्पित किया है। ये गाना उनके बेटे और संगीत टीचर द्वारा बनाया गया है।
जूही ने ट्विटर पर इस गाने को पोस्ट किया है।
My music teacher and his done have made this lovely song for #NarendraModi Ji .A very special birthday gift .https://t.co/StrzarP2in
— Juhi Chawla (@iam_juhi) September 17, 2016