यहां सोने से बना टॉयलेट इस्तेमाल करते हैं लोग, जानिए क्यों ?

0
टॉयलेट

दुनिया में सभी लोगो की चाहत होती हैं कि उनके पास ढेर सारा सोना हो और वो उसे पहनकर लोगों को दिखा सकें। आप जान कर हैरान हो जाएगें कि अमेरिका के एक म्यूजियम ने दर्शकों को 18 कैरेट के सोने के टॉयलेट को प्रयोग करने का मौका दिया है।
gold

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में टेक्नॉलजी हब्स बनाएगा इन्फोसिस 10 हजार अमेरिकियों को नौकरी पर रखेगा

न्यूयॉर्क सिटी म्यूजियम में जाकर दर्शक प्राइवेट में इस सोने के टॉयलेट का प्रयोग कर सकते हैं। गगेनहेम म्यूजियम के इटैलियन कलाकार मॉरिजियो कैटलेन ने म्यूजियम के चौथे तल के टॉयलेट को 18 कैरेट सोने के सीट से बदल दिया है। यहां आकर दर्शक अन्य सुविधाओं की तरह इसका भी प्रयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  लेडी गागा से मिले दलाई लामा, चीन ने जताई आपत्ति

toilet
शुक्रवार, 16 सितंबर से  यह प्रयोग के लिए उपलब्ध हो गया है। म्यूजियम ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि यह कलाकारों की कलाकारी दिखाने के साथ-साथ अमेरिका के सभी लोगों के सपने को मौके में बदलने का प्रयास है।

इसे भी पढ़िए :  आखिर क्याें की जा रही हैं उत्तर कोरिया के तानाशाह की हत्या की साजिश....