दुनिया में सभी लोगो की चाहत होती हैं कि उनके पास ढेर सारा सोना हो और वो उसे पहनकर लोगों को दिखा सकें। आप जान कर हैरान हो जाएगें कि अमेरिका के एक म्यूजियम ने दर्शकों को 18 कैरेट के सोने के टॉयलेट को प्रयोग करने का मौका दिया है।
न्यूयॉर्क सिटी म्यूजियम में जाकर दर्शक प्राइवेट में इस सोने के टॉयलेट का प्रयोग कर सकते हैं। गगेनहेम म्यूजियम के इटैलियन कलाकार मॉरिजियो कैटलेन ने म्यूजियम के चौथे तल के टॉयलेट को 18 कैरेट सोने के सीट से बदल दिया है। यहां आकर दर्शक अन्य सुविधाओं की तरह इसका भी प्रयोग कर सकते हैं।
शुक्रवार, 16 सितंबर से यह प्रयोग के लिए उपलब्ध हो गया है। म्यूजियम ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि यह कलाकारों की कलाकारी दिखाने के साथ-साथ अमेरिका के सभी लोगों के सपने को मौके में बदलने का प्रयास है।