इस बार ऋषि कपूर के निशाने पर आए दाढ़ी बढ़ाने वाले क्रिकेटर्स, दे डाला ये अजीबो-गरीब बयान

0
ऋषि कपूर
फाइल फोटो

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर चर्चा मे रहते हैं। कभी भारत-पाक के रिश्ते पर तो कभी आईपीएल मे पाक खिलाड़ियों की प्रजेंस को लेकर, अपने ट्वीट्स के जरिए ऋषि किसी न किसी को टारगेट कर अपनी बात कह ही देते हैं।

हाल ही में उन्होंने क्रिकेटर्स को अपना निशाना बनाया है। ऋषि कपूर ने ट्वीट के जरिये कहा है कि ‘पता नहीं क्यों कुछ क्रिकेटर विराट कोहली की तरह दाढ़ी बढ़ा रहे हैं, विराट कोहली को उनके टैलेंट ने इतना बड़ा बनाया है। ना कि उनके चेहरे के लुक ने। ऐसे क्रिकेटरों को थोड़ा जिलेट सोचना चाहिए’।

गौरतलब हैं कि विराट कोहली लगातार अपने लुक्स में बदलाव करते रहते हैं, अभी उन्होंने अपनी दाढ़ी बढ़ा रखी है। कोहली के साथ ही कई अन्य भारतीय खिलाड़ी भी इन दिनों बढ़ी हुई दाढ़ी के लुक के साथ दिखाई दे रहे हैं, शायद यही वजह है कि ऋषि कपूर ने ये तंज कसा है।

इसे भी पढ़िए :  इस प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर ने सीएम योगी को बताया पीएम मोदी से बेहतर

इससे पहले भी आईपीएल शुरू होने के मौके पर ऋषि कपूर ने इसमें पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खेलने के बारे में विचार करनने को कहा था। ऋषि कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया कि आईपीएल में अफगानिस्तान ने भी अपना डेब्यू कर लिया है, मेरा आग्रह है कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर भी विचार किया जाए।

इसे भी पढ़िए :  शोएब की ख्वाहिश- सलमान निभाएं मेरा किरदार