शाहजहांपुर : पुलिस चाहे तो तय समय में अपना काम पूरा कर सकती है, इसका एक उदाहरण देखने को मिला शाहजहांपुर में। शीर्ष अधिकारी से एक सख्त निर्देश मिला और रातोंरात शाहजहांपुर पुलिस ने दर्जनों लापता लड़कियों को ढूंढ निकाला। एसपी सिटी केबी सिंह ने इलाके के दर्जनों पुलिसवालों को अलग-अलग थानाक्षेत्रों से गायब हुईं 39 लड़कियों के पेंडिंग मामलों को निपटाने को लेकर चेतावनी दी और नतीजा यह रहा कि महज 72 घंटों में 27 लड़कियां खोज निकाली गईं।और अन्य 12 की तलाश अभी जारी है। इस इलाके में पुलिसवालों के लिए ‘करो या मरो’ का सख्त संदेश है। काम में कोताही के कारण 8 सब इंस्पेक्टरों का पहले ही पुलिस लाइन्स में तबादला किया जा चुका है और समान रैंक के 24 अन्य को 48 घंटों के भीतर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कहा गया है।
शाहजहांपुर इलाके में धारा 363(किडनैपिंग) और 366(किडनैपिंग, शादी के लिए मजबूर किए जाने) के तहत 39 मामले पेंडिंग पड़े थे। लड़कियों के परिजन बार-बार उन्हें खोज निकालने के लिए शिकायतें लेकर आते थे। इनमें से ज्यादातर मामले 2016 से पेंडिंग पड़े थे, इनमें एक नाबालिग लड़की का भी मामला था, जो 2015 से पेंडिंग है। केबी सिंह से चेतावनी मिलने के बाद नाबालिग लड़की की तलाश तेज कर दी गई और उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। मामला रोजा थानाक्षेत्र का था।
अगले पेज पर पढ़िए- कहां कहां से बरामद की गई लड़कियां