यूपी: पुलिस ने 72 घंटे में 27 लापता लड़कियों को खोज निकाला

0
पुलिस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

शाहजहांपुर : पुलिस चाहे तो तय समय में अपना काम पूरा कर सकती है, इसका एक उदाहरण देखने को मिला शाहजहांपुर में। शीर्ष अधिकारी से एक सख्त निर्देश मिला और रातोंरात शाहजहांपुर पुलिस ने दर्जनों लापता लड़कियों को ढूंढ निकाला। एसपी सिटी केबी सिंह ने इलाके के दर्जनों पुलिसवालों को अलग-अलग थानाक्षेत्रों से गायब हुईं 39 लड़कियों के पेंडिंग मामलों को निपटाने को लेकर चेतावनी दी और नतीजा यह रहा कि महज 72 घंटों में 27 लड़कियां खोज निकाली गईं।और अन्य 12 की तलाश अभी जारी है। इस इलाके में पुलिसवालों के लिए ‘करो या मरो’ का सख्त संदेश है। काम में कोताही के कारण 8 सब इंस्पेक्टरों का पहले ही पुलिस लाइन्स में तबादला किया जा चुका है और समान रैंक के 24 अन्य को 48 घंटों के भीतर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कहा गया है।

इसे भी पढ़िए :  हारने के बाद मुसलमानों और दलितों को गद्दार बताने लगीं मायावती- सिद्दीकी

शाहजहांपुर इलाके में धारा 363(किडनैपिंग) और 366(किडनैपिंग, शादी के लिए मजबूर किए जाने) के तहत 39 मामले पेंडिंग पड़े थे। लड़कियों के परिजन बार-बार उन्हें खोज निकालने के लिए शिकायतें लेकर आते थे। इनमें से ज्यादातर मामले 2016 से पेंडिंग पड़े थे, इनमें एक नाबालिग लड़की का भी मामला था, जो 2015 से पेंडिंग है। केबी सिंह से चेतावनी मिलने के बाद नाबालिग लड़की की तलाश तेज कर दी गई और उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। मामला रोजा थानाक्षेत्र का था।

इसे भी पढ़िए :  सीएम बनने के हफ्ते भर बाद ही योगी आदित्य नाथ को झेलना पड़ रहा भारी विरोध!

अगले पेज पर पढ़िए- कहां कहां से बरामद की गई लड़कियां

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse