नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने रविवार(18 दिसंबर) को बताया कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी नई नवेली ‘सर्व समभाव पार्टी’ 403 में से 390 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।
यादव ने कहा कि बाकी 13 सीटें उन साथियों के लिए छोड़ दी गई हैं जो भले ही विचारों में उनसे जुड़े रहे हैं, लेकिन वे पहले से ही अन्य दलों की राजनीति करते रहे हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि हम भी जीतें, वे भी जीतें।
प्रसिद्ध कॉमेडियन अभिनेता ने राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि वे(राजपाल) नेता और जनता के बीच अंतर को मिटाने के लिए राजनीति में आए हैं और जहां तक अलग पार्टी बनाने का सवाल है तो ऐसा इसलिए करना पड़ा, क्योंकि जिस पार्टी में वे जाते, वहां उसकी ही भाषा बोलनी पड़ती।
उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का विचार तो पिछले 15 साल से उमड़ते थे, लेकिन जब मानसिक व आर्थिक रूप से परिपक्व हो गए तभी राजनीति में उतरने का फैसला किया। दूसरे, राजनीति भी पढ़ी है और खेती-किसानी भी की है। जिससे सब मालूम है कि आम किसानों को आखिर क्या-क्या खास परेशानियां होती हैं और उनका निदान क्या है।