‘अप्रैल से सितंबर के बीच कभी भी लागू हो सकता है GST’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने को एलान किया कि वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के अगले वर्ष 2017 में अप्रैल से लेकर सितंबर महीने के बीच कभी भी लागू हो सकता है। जेटली ने नोटबंदी को एक साहसिक फैसला बताते हुए कहा कि दुनिया की अर्थव्यवस्था बदल रही है और भारत को एक उभरती हुई आर्थिक शक्तियों के रूप में देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  Iphone विक्रेता ऐसे कर रहे है ब्लैक मनी को वाईट?

वित्त मंत्री फिक्की की सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान संशोधन के मुताबिक जीएसटी को एक अप्रैल से लेकर 16 सितंबर 2017 के बीच किसी भी समय लागू किया जा सकता है। वित्त मंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब जीएसटी के एक अप्रैल से लागू होने पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से अमीर हुआ भारत, डायरेक्ट टैक्स में 14.4 फीसदी का इजाफा

इस दौरान जेटली ने कहा कि जीएसटी परिषद ने सभी 10 मुद्दों को सुलझा लिया है और केवल एक मुद्दा बचा है। यह मुद्दा कर प्रशासन के अधिकार से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि यह कारोबार से जुड़ा कर है, आयकर नहीं है। लेनदेन से जुड़ा यह कर वित्तीय वर्ष के किसी भी हिस्से में लागू किया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  फिल्मी है बीजेपी की चुनावी जीत, पूरी खबर पढ़कर चौंक जाएंगे!

उन्होंने कहा कि इस लिहाज से इसे अमल में लाने की समयावधि संवैधानिक अनिवार्यता के मुताबिक 1 अप्रैल, 2017 से 16 सितंबर, 2017 के बीच है। उम्मीद है कि जितना जल्दी हम इसे करेंगे उतना ही यह इस नई कर प्रणाली के लिए अच्छा होगा।