केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि जीएसटी कोई ऐसा आसान सुधार नहीं था, जिसे लागू किया जा सके। उन्होंने कहा कि हालांकि इसे लोगों का जबर्दस्त समर्थन मिला और सरकार ने नए टैक्स उपाय के लिए विपक्ष के आगे नहीं झुकने का फैसला किया।
जेटली ने कहा कि अगर किसी मुद्दे में वृहत्तर राष्ट्रहित की बात होगी तो सरकार विपक्ष के सामने जरा भी नहीं हिचकेगी। उन्होंने जीएसटी को देश की अर्थव्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने वाला बताया और कहा कि जीएसटी का विरोध करने वाले चुनिंदा लोग टैक्स चुकाने से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं।