बॉडीगार्ड से ‘बेइंतहा प्यार’ करती थी : राजकुमारी डायना

0
diana
बॉडीगार्ड से 'बेइंतहा प्यार' करती थी : राजकुमारी डायना

राजकुमारी डायना ने अपने 1992-1993 के टेप में यह जिक्र किया था कि,वह अपने बॉडीगार्ड “बैरी मैनकी” से बहुत प्यार करती थीं और उसके साथ भागना चाहती थीं। यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं बल्कि एक वास्तविक कहानी है। जिस पर ब्रिटेन का एक चैनल डॉक्युमेंट्री बनाने जा रहीं है। इसमें उन वीडियो टेप्स का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें डायना ने अपनी शादीशुदा जिंदगी की समस्याओं और शाही परिवार के साथ अपने तनावपूर्ण संबंध पर बात की थी। उन्होंने इस डॉक्युमेंट्री में अपने पति चार्ल्स का कैमिला पार्कर बोल्स के साथ प्रेम प्रसंग का भी खुलासा किया है।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ से तोड़ा 44 साल पुराना नाता

 

Click here to read more>>
Source: nbt