वित्त वर्ष 2016-17 का आयकर रिटर्न (ITR) अभी तक नहीं भरा है तो आज जरूर भर लें। आज 31 जुलाई आयकर रिटर्न फाइल करने का आख़िरी दिन है और आज के बाद आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया तो सरकार दूसरा मौका नहीं देगी। इसकी जानकारी सीबीडीटी ने शुक्रवार को ही दे दी थी। इस बार आयकर विभाग सख़्त रुख अपनाए हुई है। अगर इस बार समय से रिटर्न नहीं फाइल किया तो सरकार जुर्माने की तैयारी में है।