इनकम टैक्स रिटर्न भरने का आज आखिरी दिन

0
tax-returns

वित्त वर्ष 2016-17 का आयकर रिटर्न (ITR) अभी तक नहीं भरा है तो आज जरूर भर लें। आज 31 जुलाई आयकर रिटर्न फाइल करने का आख़िरी दिन है और आज के बाद आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया तो सरकार दूसरा मौका नहीं देगी। इसकी जानकारी सीबीडीटी ने शुक्रवार को ही दे दी थी। इस बार आयकर विभाग सख़्त रुख अपनाए हुई है। अगर इस बार समय से रिटर्न नहीं फाइल किया तो सरकार जुर्माने की तैयारी में है।

इसे भी पढ़िए :  घाटे में डूबीं MTNL-BSNL का होगा विलय, MTNL अध्यक्ष बोले-बाजार में टिके रहने के लिए ऐसा जरूरी

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK