सावन मास के चौथे सोमवार के दिन शिव मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिली। भक्त बाबा बोलेनाथ को जल और दूध चढ़ाने के लिए सुबह से कतार में लगे हुए है। वही धर्म की नगरी वाराणसी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए देर रात से ही भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। अब तक हजारों भक्त गंगा में डूबकी लगा कर बाबा का जलाभिषेक कर चुके हैं।