गिरफ्तार हुआ आतंक का सबसे खौफनाक चेहरा, शिकंजे में बगदादी!

0
बगदादी
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दुनिया में दहशत फैलाने वाले सबसे खतरनाक आतंकी संगठन ISIS के सरगना अबू बक्र अल-बगदादी की मंगलवार को गिरफ्तारी की खबर आई है। इससे पहले आपने कई बार उसकी मौत की खबर तो ज़रूर सुनी होगी लेकिन इस बार आतंक के सबसे खौफनाक चेहरे की गिरफ्तारी की खबर ने सबको चौंका कर रख दिया है। रोपीय सुरक्षा और सूचना विभाग के महासचिव के सूचना कार्यालय ने इस बारे में घोषणा की है। हालांकि इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही है। ‘कोबरापोस्ट’ भी इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन को पीछे छोड़ भारत बना दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

 

यूरेपीय एजेंसी डीईएसआई से मिली जानकारी के मुताबिक उनके कार्यालय को एक दम सही जानकारी मिली है कि सीरिया और रूस के संयुक्त खुफिया निगरानी मिशन के तहत सीरिया के उत्तर में आतंकी अबू बक्र अल-बगदादी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  सीरिया में आज से लागू होगा संघर्षविराम , विपक्ष ने ‘गारंटी’ मांगी

 

सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के चलते बगदादी ने 2 अप्रैल, 2017 को मोसुल छोड़ दिया था और वह सीरियाई सीमावर्ती इलाकों की तरफ आ गया था। डीईएसआई के मीडिया कार्यालय ने संकेत दिया कि इस ऑपरेशन के विवरण की सटीक जानकारी मिलने और इस जानकारी की पुष्टि में थोड़ा समय लग सकता है।

इसे भी पढ़िए :  ISIS ने ओसामा के गढ़ तोरा बोरा पर किया कब्जा

 

मीडिया कार्यालय ने बताया कि मामला खुफिया इकाइयों की एकता से जुड़ा हुआ है। जिसके परिणामस्वरूप खान शायखुन में हेअर हवाई अड्डे और रसायन के इस्तेमाल की जानकारी मिली थी, लेकिन इसमें किसी सीरियाई दल ने भाग नहीं लिया है। यह मामला अमेरिका, रूस और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि तक ही सीमित है।

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse