सावधान: अगर आप क्रोम इस्तेमाल करते हैं तो आप हैं हैकर्स के ईजी टारगेट, तुरंत करें यह सेटिंग

0
क्रोम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पॉप्युलर वेब ब्राउजर्स गूगल क्रोम मोजिला फायरफॉक्स और ऑपरा में एक ऐसी खामी का पता चला है जो यूजर्स को मुश्किल में डाल सकती है। हैकर्स आपको एक ट्रिक से ठग सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा। चीन के सिक्यॉरिटी रिसर्चर जुदोंग शेंग ने पाया है कि इस ट्रिक की मदद से अपराधी पॉप्युलर सर्विसेज आदि की वेबसाइट्स का फर्जी वेब अड्रेस दिखा सकते हैं। इस तरह से वे लोगों की लॉगइन डीटेल्स और बैंकिंग इन्फर्मेशन तक चुरा सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  Google Map को भूल जाइये, अब आ गया है ये देसी GPS

इस फिशिंग ट्रिक के लिए हैकर्स Punycode को इस्तेमाल कर रहे हैं। Punycode को इसलिए लाया गया था ताकि इंग्लिश के अलावा अन्य भाषाओं में भी वेब डोमेन रजिस्टर किए जा सकें। उदाहरण के लिए अगर आप ‘हिंदी.com’ डोमेन खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Punycode में ‘ xn--j2bd4cyah0f.com’ रजिस्टर करवाना होगा। ब्राउजर्स Punycode (non-ASCII) URL को पढ़कर उन्हें यूनिकोड कैरक्टर्स में बदल देते हैं। मगर अब पता चला है कि अगर कोई अन्य भाषा का सिर्फ एक कैरक्टर यूजर करता है तो ये तीनों ब्राउजर्स उसे पनीकोड में खोलने के बजाय नॉर्मल कैरक्टर्स में खोल देते हैं। जुदोंग ने अपने ब्लॉग में लिखा है, ‘क्रोम और फायरफॉक्स पर दोनों डोमेन एक जैसे लगेंगे और फर्क करना मुश्किल हो जाएगा।’

इसे भी पढ़िए :  इस तरह से मालूम कर सकते हैं की कौन-कौन से लोग आपकी फेसबुक प्रोफाइल देख रहे हैं

इस तरह से हैकर्स ने पॉप्युलर वेबसाइट्स के नाम पर नकली वेबसाइट्स बनाकर लोगों को फंसा सकते हैं। लोग असली वेबसाइट समझकर अपनी डीटेल्स डाल देंगे और वे हैकर्स के पास पहुंच जाएंगी। यह खतरा क्रोम, फायरफॉक्स और ऑपरा पर ही है। माइक्रोसॉफ्ट एज, इंटरनेट एक्सप्लोरर और सफारी इससे प्रभावित नहीं होते हैं क्योंकि वे अड्रेस बार पर सही पनीकोड दिखाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  अब अंतरिक्ष में मनाइये हनीमून - जानिए कैसे

अगले पेज पर जानिए- कैसे बचें हैकरों से

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse