सरकार ने स्पष्ट किया है कि अगर डीलर अपनी घोषणा के अनुरूप हर रविवार को पैट्रोल पंप बंद रखते हैं तो आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। आगामी 14 मई से हर रविवार को पैट्रोल पंप बंद रखने की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर पैट्रोलियम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें पैट्रोलियम डीलरों की इस घोषणा की जानकारी मीडिया रिपोर्टों से ही मिली है। पैट्रोलियम उत्पादों की बिक्री पर कमीशन बढ़ाने की मांग तेल कंपनियों द्वारा न माने जाने के विरोध में डीलरों ने रविवार को पैट्रोल पंप बंद रखने की घोषणा की है।
देश के आठ राज्यों में हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने के फैसले को पेट्रोलियम मंत्रालय ने गलत करार दिया है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस फैसले के एक दिन बाद ट्वीट कर कहा कि पेट्रोल पंप डीलरों के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे आम जनों को परेशानी होगी। देश के 8 राज्यों में 14 मई के बाद से हर रविवार पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। ये फैसला भारतीय पेट्रोल मालिकों के संगठन ने किया है। आपको बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने मन की बात के दौरान लोगों से ईंधन को बचाने की अपील की थी, इस फैसले में इसी अपील की झलक देखी जा रही है।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर