वैश्विक बाजारों में कमजोरी तथा घरेलू मार्केट में ज्वेलरों की घटती मांग की वजह से सोना लगातार दूसरे दिन 350 रुपए लुढ़ककर छह माह के न्यूनतम स्तर पर आ गया। गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोना 29,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव तक पहुंच गया। बुधवार को सोना 100 रुपए गिरकर 29, 350 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी भी 41,000 रुपए से नीचे आकर 735 रुपए की गिरावट के साथ 40,700 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिकी। व्यापारियों का कहना है कि पूरी दुनिया में कमजोर ट्रेंड तथा बाकी करेंसी के मुकाबले डॉलर की वैल्यू बढ़ने से बहुमूल्य धातुओं की कीमत में गिरावट आ रही है। भारतीय बाजार में नोटबंदी को दाम गिरने की प्रमुख वजह माना जा रहा है। पिछले 8 कारोबारी दिनों में सोने की कीमत में 1750 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई है। चांदी के दाम भी करीब 2,900 रुपए किलो तक गिर गए हैं। नोटबंदी से पहले 7 नवंबर को सोना 30,850 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा चांदी 43,600 रुपए प्रति किलो थी। अगले दिन चांदी बढ़कर 43,850 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई, जबकि सोना 31,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
8 नवंबर की शाम को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने 500, 1000 रुपए के नोट बंद करने का ऐलान किया तो सर्राफा बाजार को तगड़ा झटका लगा। अगले दिन (9 नवंबर) को सोना 31,150 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा चांदी 45,000 रुपए प्रति किलो रही। इसके बाद 10 नवंबर को चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई। चांदी 44,700 रुपए प्रति किलो तथा सोना 29,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ।