आगरा में रहने वाले संदीप तिवारी उनके परिवार के उस वक़्त होश उड़ गए जब उन्हें पता चला कि उनके अकाउंट में 100 करोड़ रूपए हैं। संदीप एक बिस्कुट फैक्ट्री में काम करते हैं। और उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है। उनके घरवाले और उनको जब पता चला कि उनके अकाउंट में अचानक से 99.99 करोड़ रूपए ट्रान्सफर हुए हैं तो वो सकते में आ गए। और उन्हें यकीन नहीं हुआ तो संदीप ने एटीएम मशीन से 4-5 बार अकाउंट से बैलेन्स चेक किया लेकिन हर बार 99 करोड़ का स्टेटमेंट स्लिप ही मिला।
वीडियो में देखिये पूरा मामला
































































