VIDEO: अयोध्या में मुस्लिम कारसेवकों ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे, एक ट्रक ईंट लेकर पहुंचे राम मंदिर बनाने

0
राम मंदिर

आयोध्या में स्थानीय प्रशासन उस वक्त सकते में आ गया जब गुरुवार (20 अप्रैल) रात वहां पहुंचे मुसलमान कारसेवक मंच के सदस्यों ने जय श्री राम के नारे लगाए। मंच के अध्यक्ष आजम खान ने बताया कि वे लखनऊ से आये हैं। इस दौरान इन नेताओं ने अधिकारियों को जानकारी दी कि वह राम मंदिर के निर्माण के लिए एक ट्रक में तीन हजार ईंट भी लेकर आए हैं। मुस्लिम जत्थे का नेतृत्व कर रहे मो. आजम खान ने कहा कि भगवान राम हमारे भी श्रद्धा के केंद्र हैं। अयोध्या में उनका मंदिर बनना ही चाहिए। इसीलिए वह लोग अपने साथ में राम मंदिर निर्माण के लिए तीन हजार ईंट भी लाए हैं।

मुस्लिम कारसेवक नारे लगा रहे थे ‘मुसलमानों हक और ईमान के साथ आओ, श्रीराम मंदिर का निर्माण कराओ।’ मुस्लिम कारसेवकों को जुलूस गुरुवार शाम छह बजे अयोध्या पहुंचा और यहां भव्य राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेते हुए जय श्रीराम के नारे लगाए। पुलिस ने इन्हें मंदिर में जाने से पहले ही रोक लिया। इस मुस्लिम कारसेवक मंच के अध्यक्ष आजम खान ने कहा कि हम लखनऊ से आ रहे हैं। हमारा मकसद है राम मंदिर निर्माण।

इसे भी पढ़िए :  देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है ईद, पीएम और राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

 

अधिकारियों ने उन्हें नयाघाट पुलिस चौकी पर ले जाकर समझाया-बुझाया और विदा करा दिया। मुस्लिम कारसेवक कारसेवकपुरम जाकर ईंट भी नहीं जमा कर सके। कोतवाल अरविन्द पाण्डेय के अनुसार फिलहाल ईंटो को लेकर आने वाला ट्रक नयाघाट चौकी पर ही खड़ा करा दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  दो मिनट का ये वीडियो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा