विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के चित्तूर में धरने पर बैठे किसानों को एक ट्रक ने कुचल दिया, और बिजली के एक खंभे को भी गिरा दिया. हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है, तथा कई घायल भी हुए हैं. मारे गए लोगों में से छह लोगों की मौत ट्रक से कुचले जाने, और 14 की मौत बिजली का करंट लगने से हुई बताई जाती है.
अपुष्ट ख़बरों के मुताबिक हादसे के वक्त ट्रक ड्राइवर शराब पिए हुए था. घायलों को तिरुपति रुइया अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. यह भी ख़बर है कि संभवतः वहां जमा हुए सभी लोग किसान नहीं थे, और उनमें से कुछ लोग रेत माफिया के खिलाफ शिकायत करने के लिए पहुंचे थे.
(विस्तृत खबर थोड़ी देर में)