दिल्ली: बीजेपी से 80 कार्यकर्ता बर्खास्त, हो सकती है और बड़ी कार्यवाई

0
बीजेपी
फाइल फोटो

एमसीडी चुनाव मतदान से ऐन पहले बीजेपी दिल्ली प्रदेश ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पार्टी विरोधी काम करने, पार्टी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने और बीजेपी उम्मीदवारों के विरोध में प्रचार करने के चलते 80 कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर: क्या नासरी सुरंग में यात्रियों का दम घुटता है ? पढ़िए ये रिपोर्ट

एमसीडी चुनाव में टिकट वितरण के समय से ही बीजेपी में अतंकर्लह सामने आ रही थी. पार्टी के बड़े नेताओं ने उस वक्त तो टिकट वितरण के विरोध को दबा दिया था. लेकिन मतदान का दिन पास आते-आते नाराज कार्यकर्ताओं ने पार्टी के विरोध में काम तेज कर दिया. सूत्रों की मानें तो पार्टी ने हर वार्ड में दो से चार लोगों की एक गुप्त टीम बनाकर ऐसे विरोधियों पर निगाह रखनी शुरु कर दी.

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार का समर्थन करेगी जेडीयू? पटना में लगे पोस्टर