हैदराबाद के एक स्कूल में टीचर की शर्मनाक हरकत

0

स्कूल में बच्चों के साथ होने वाली असंवेदनशीलता रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला हैदराबाद के एक प्राइवेट स्कूल का है जहां सही स्कूल यूनिफॉर्म पहन कर नहीं आने पर एक बच्ची को लड़के के टॉयलेट में खड़े रहने की सजा दे दी गई।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर बरसे हरीश रावत, राज्य में उद्योग-धंधे हो रहे हैं चौपट

स्कूल ड्रेस गीला होने की वजह से 11 साल की बच्ची सिविल ड्रेस में स्कूल आ गई थी। बच्ची के मुताबिक पीटी के दौरान टीचर ने जब उसे सिविल ड्रेस में देखा तो पकड़कर लड़कों के टॉयलेट में खड़ा कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  J&K: कश्मीर मुद्दे का उल्लेख नहीं करने पर UN महासचिव पर बिफरा गिलानी, की आलोचना

बच्ची ने कहा कि सिविल ड्रेस में स्कूल आने की बात उसके माता-पिता ने स्कूल डायरी में भी लिखी थी लेकिन टीचर्स ने उसकी बातों को नजरंदाज कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस के हत्थे चढ़े भातू गैंग के तीन शातिर अपराधी

Click here to read more>>
Source: Eenadu India