जिस रेलवे स्टेशन पर PM मोदी ने बेची थी चाय, उस स्टेशन के आए ‘अच्छे दिन’

0
नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के जिस रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे, उस रेलवे स्टेशन के दिन अब फिरने वाले हैं। केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि स्टेशन के विकास कार्य के लिए करीब आठ करोड़ आवंटित किए गए हैं। सिन्हा सचाना गांव में इन्लैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
साल 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले मोदी अक्सर कहते थे कि बचपन में अपने पिता के साथ वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे। मोदी का जन्म भी वडनगर में ही हुआ था। अहमदाबाद के डिविजिनल रेलवे मैनेजर दिनेश कुमार ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय ने वडनगर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 8 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।
इस बीच सिन्हा ने कहा कि मंत्रालय लाइन पर यात्री ट्रेनों के साथ सभी मालवाहक ट्रेनों का टाइम टेबल लागू करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मालवाहक ट्रेनें किसी टाइम टेबल पर नहीं चलतीं। हमने एक पायलट प्रॉजेक्ट की शुरुआत की है जिसके तहत तीन से चार ट्रेने टाइम टेबल के मुताबिक चल रही हैं। प्रॉजेक्ट के परिणाम का विश्लेषण करने के बाद हम सभी मालवाहक ट्रेनों के लिए यह सिस्टम लागू करने का विचार कर रहे हैं।’

इसे भी पढ़िए :  गुजरात का ये चायवाला है ‘ब्लैकमनी किंग, मिले इतने नए नोट की जानकर रह जाएंगे हैरान