मामूली सी बात को लेकर जब दिनेश ने अपनी बेटियों को डांट लगाई थी तो उसने शायद सोचा भी नहीं था कि उसकी बेटियां इतना खतरनाक फैसला ले सकती हैं. लेकिन जो तस्वीरें सामने आयीं उसने दिनेश के साथ-साथ पूरे गांव वालों को सकते में डाल दिया. मामला बिहार के गोपालगंज से जुड़ा है जहां पिता की डांट फटकार से नाराज तीन बहनों ने सल्फास खा लिया. जहर खाने से जहां दो बहनों की मौत हो गई वहीं तीसरी की हालत नाजुक बनी हुई है.
तीनों बहनों ने दो दिनों पूर्व पिता की फटकार से नाराज होकर यह बड़ा कदम उठाया था. गोपालगंज के नगर थाना के रजोखर गांव में दो जवान बेटियों की मौत के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है . जानकारी के मुताबिक रजोखर गांव के दिनेश ठाकुर ने दो दिनों पूर्व ख़राब मौसम की वजह से खेत में पड़े गेहूं के भूसे को घर में लाकर रखने के लिए अपनी तीन बेटियो को सलाह दी थी. शाम को जब दिनेश घर वापस लौटे तो उन्होंने गेहूं घर में नहीं रखने को लेकर अपनी बेटियो को फटकार लगायी और उनकी पिटाई करने की धमकी दी.
इसके बाद पिता की फटकार से नाराज दिनेश ठाकुर की 26 वर्षीय बेटी प्रतिमा कुमारी , 18 वर्षीय मुन्नी कुमारी और 16 वर्षीय निशा कुमारी ने घर में रखे सल्फास की गोली खा ली. हादसे के बाद पीड़ित परिजन अभी भी अपनी एक बेटी के इलाज के लिए गोरखपुर में है.