नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में गुरुवार(27 अक्टूबर) को आतंकियों ने हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में घुसपैठियों से मुकाबला करते हुए एक भारतीय जवान शहीद हो गया, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। सेना पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ जवानों को मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया है। दोनों तरफ से अभी भी गोलीबारी जारी है। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के शामिल होने का शक जताया जा रहा है।
पाकिस्तानी सेना के जवान एलओसी के बहुत करीब आकर गोलीबारी कर रहे हैं। तंगधार, अखनूर, मेंढर में भारी गोलाबारी हो रही है। तंगधार में पाकिस्तान की ओर से हुआ फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया जबकि एक घायल हो गया।