पाकिस्तान : 4 खूंखार आतंकियों को फांसी दी गई

0
पाकिस्तान

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित एक जेल में मंगलवार को चार खूंखार आतंकवादियों को फांसी दे दी गई। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि रहमानुद्दीन, मुश्ताक खान, ओबैदुर रहमान और जफर इकबाल आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के सदस्य थे और पाकिस्तान के सैन्य अदालतों में उन पर मुकदमे चले था।आईएसपीआर के एक बयान के मुताबिक, वे नागरिकों की हत्या और पाकिस्तान के सैन्यकर्मियों तथा पुलिस पर हमले की वारदातों में शामिल थे।गिरफ्तारी के समय उनके पास बंदूकें और विस्फोटक बरामद हुए थे। उन्होंने अदालत में अपने जुर्म कबूल कर लिए।

इसे भी पढ़िए :  बॉम्बर प्लेयर एन्टोनियो आर्मस्ट्रांग और पत्नी की गोली मार कर हत्या, बेटे पर लगा हत्या का आरोप