अमेरिका के जवाब में रूस बना रहा है ‘सबसे बड़ा जहाज’, इसकी क्षमता सुनकर अमेरिका भी चिंतित हो जाएगा

0
रूस
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

अमेरिका के लड़ाकू विमानवाहक जहाजों के जवाब में रूस एक ‘महाजहाज’ बनाने जा रहा है। उसकी योजना ‘दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट केरियर’ बनाने की है। इस विमानवाहक जहाज का नाम श्तोर्म होगा। रूस की मीडिया की मानें तो यह विमान 90 लड़ाकू विमान ले जाने में सक्षम होगा और इसकी कीमत 11 खरब रुपये से भी ज्यादा होगी।

इसे भी पढ़िए :  चीनी राष्ट्रपति के भारत पहुंचते ही प्रदर्शन शुरू, लगे ‘आजादी’ के नारे

इस प्रॉजेक्ट का नाम 23E00E है। इसके तहत इस युद्धपोत को 2030 तक इस्तेमाल के लिए तैयार कर लिया जाएगा। हालांकि, इसके ‘दुनिया के सबसे बड़े विमानवाहक’ होने को लेकर विवाद है। इसकी विशेषताएं अमेरिका के निमित्स श्रेणी के जहाजों (Nimitzclass Ships) से मिलती-जुलती हैं। एक विशेषज्ञ ने रूसी मीडिया से कहा है कि उसके नियोजित जहाज का डिजाइन अमेरिका के विमान वाहक जहाज यूएसएस गेरल्ड आर फोर्ड पर आधारित होगा।

इसे भी पढ़िए :  60 साल के मौलवी ने की 6 साल की बच्ची के साथ शादी, बच्ची ने कहा कि ‘मुझे इस आदमी से डर लग रहा है’

मॉडल के मुताबिक बात करें तो इस जहाज की छत का आकार तीन फुटबाल फील्ड्स के बराबर होगा। इसमें 4000 क्रू मेंबर काम कर सकेंगे। फिलहाल रूस अपने ऐडमिरल कुज्नेत्सोव एयरक्राफ्ट केरियर पर निर्भर है जो 1985 में लॉन्च किया गया था। हालांकि श्तोर्म के मुकाबले इसकी क्षमता काफी कम है। यह केवल 30 युद्ध विमान ले जा सकता है और भाप इंजन से चलता है, जबकि श्तोर्म परमाणु शक्ति से चलने वाला युद्धपोत होगा।

इसे भी पढ़िए :  ओबामा ने भी मनाई दिवाली, ऑफिस में जलाया पहला दीया