4 महीने में दिल्ली को स्वच्छ बना देंगे- मनोज तिवारी

0
मनोज तिवारी

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव की बुधवार को जारी मतगणना में जीत की ओर अग्रसर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा चार महीने में दिल्ली को स्वच्छ बना देगी। उन्होंने साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांगा। तिवारी ने कहा, “हम अगले चार महीने में दिल्ली को स्वच्छ बना देंगे। यह एक साफ-सुथरा, गंदगी तथा रोग से मुक्त शहर होगा। ”

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता ने किया वादा, चुनाव जीतने पर उपलब्ध कराउंगा गाय का मांस

तिवारी ने बताया, “आप ने दिल्ली की जनता को धोख दिया है। लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए। लोग चाहते हैं कि वह इस्तीफा दें।”

उधर एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने EVM पर फिर सवाल खड़े किए हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बीजेपी ने ईवीएम पर रिसर्च कर महारत हासिल कर ली है और इसी के दम पर वह चुनाव जीत रही है। उन्होंने कहा कि ईवीएम टैम्परिंग देश के लोकतंत्र की कड़वी सच्चाई है।

इसे भी पढ़िए :  महीने भर फ्री बर्गर खाने का चैलेंज जीता लेकिन फट गया पेट

एमसीडी चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ हो जाने के बाद मनीष सिसोदिया ने लगभग 11 बजे एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और बीजेपी की जीत के लिए EVM में गड़बड़ी को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 2009 का चुनाव हारने के बाद 5 साल ईवीएम पर रिसर्च कर महारत हासिल की और आज उसी रिसर्च और महारत के दम पर चुनाव जीत रही है।

इसे भी पढ़िए :  बुरे फंसे कपिल शर्मा, MNS ने दी चेतावनी, 'मांफी मांगे कपिल नहीं तो छोड़नी पड़ेगी मुंबई'