फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट, कहानी चुराकर बना डाली फिल्म!

0
रामगोपाल वर्मा
फाइल फोटो

शहर की एक अदालत ने 2009 के एक कॉपीराइट उल्लंघन मामले में फिल्मकार रामगोपाल वर्मा और फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। सिद्दीकी मुश्ताक मुहसिन ने अपनी याचिका में दावा किया है कि अगस्त 2009 में रिलीज हुई वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अज्ञात’ उनकी लिखी एक कहानी पर आधारित थी। रोनी फिल्म के निर्माता थे।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म निर्माता को धमकी देने पर संजय दत्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, बेल लेने पहुंचे मुंबई के अंधेरी कोर्ट

मुहसिन के वकील प्रदीप वालुजकर ने अदालत से कहा कि वर्मा को पिछले दो साल में जो सम्मन भेजे गए, उन्होंने उनका जवाब नहीं दिया। इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट केके कुरंदाले ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  यूट्यूब चैलन ‘द वायरल फीवर’ (TVF) के सीईओ पर छेड़छाड़ का आरोप, 4 महिलाओं की आपबीती

अदालत ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख 31 मई को तय की।

एनडीटीवी इंडिया के सौजन्य से खबर 

इसे भी पढ़िए :  कान्स फिल्म फेस्टिवल 2017: ये तीन भारतीय अभिनेत्रियां बढ़ाएंगी रेड कार्पेट की शान