जब सिद्धार्थ से जा भिड़े उथप्पा तब युवी के इस काम से सब रह गए हैरान

0
उथप्पा

आईपीएल मैच के दौरान खिलाड़ियों में नोंक-झोंक होना कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसा ही कुछ हुआ रविवार को खेले गये कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले के दौरान। जब कोलकाता के रॉबिन उथप्पा, हैदराबाद के सिद्धार्थ कौल से भिड़ गये। लेकिन बाद में जो हुआ उसने सभी का दिल जीत लिया। युवराज सिंह ने आकर रॉबिन को समझाया, और मामले को शांत कराया।

इसे भी पढ़िए :  युवराज और हेजल की शादी की तैयारी पूरी, इस डेरा प्रमुख से आशीर्वाद लेगा जोड़ा

दरअसल, कोलकाता की पारी के तीसरे ओवर में जब सिद्धार्थ कौल गेंदबाजी कर रहे थे, तभी उथप्पा ने चौका मारा। और वापिस जाते हुए कौल को कंधे से धक्का मारा, हालांकि कौल ने कुछ रिएक्ट नहीं किया था।

इसे भी पढ़िए :  वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी पहनकर आ गए युवराज सिंह, यूजर्स ने ऐसे लिए मजे

अगली गेंद के दौरान फील्डिंग कर रहे युवराज सिंह रॉबिन उथप्पा के पास आये, और उन्हें समझाया। पहले युवराज ने उन्हें दूर से समझाया और फिर पास में आकर बताया। ऐसा लग रहा था जैसे युवराज बतौर सीनियर प्लेयर रॉबिन को समझा रहे हों कि इस मामले में रॉबिन की गलती थी।

इसे भी पढ़िए :  'YWC फ़ैशन' लांचिंग के मौके पर यूवी ने किए कई खुलासे - पढ़कर हैरान रह जाएंगे

आपको बता दें कि इस मैच में हैदराबाद ने कोलकाता को 48 रनों से हराया। 210 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम मात्र 161 रन ही बना पाई। हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार 126 रनों की पारी खेली।