मई की पहली तारीख यानि आज से देश के पांच शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम हर रोज बदलेंगे। अंतरराष्ट्रिय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सामना बेहतर तरीके से करने के लिए यह कदम उठाया गया है। ये पहले पांच शहर हैं उदयपुर, जमशेदपुर, विशाखापत्तनम, और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी। इंडियन अॉयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के करीब 200 पेट्रोल पंप हैं। पूरे देश में भारत पेट्रोलियम,इंडियन अॉयल कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 95 प्रतिशत पेट्रोल पंप हैं। मालूम हो की सरकारी कंपनियों में हर पंद्रह दिन बाद पेट्रोल डीजल के दामों की समीक्षा की जाती थी।
आज से इन पांच शहरों में हर रोज ये समीक्षा की जाएगी। कंपनियां 5 शहरों में पहले इसे कंपनियां पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करेंगी और फिर इसे देश के अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा। सफल होने के बाद इसे दूसरी जगहों पर भी लागू किए जायेगा । सरकारी कंपनियों के माने तो इन शहरों में डेली प्राइजिंग से लागू होने से आने वाली समस्याओँ का भी पता चल पायेगा। इससे ग्राहकों को यह फायदा होगा कि उन्हें तेल की अचानक बढती कीमतों को लेकर अचानक झटका नहीं लगेगा ।
दरअसल, रोजाना कीमत बदलने पर थोड़े-थोड़े बदलाव होते रहेंगे। इससे एक साथ महंगाई आने की मुसीबत भी कम हो सकता है। जिसके बाद इस योजना को पूरे देश में लागू किया जा सकेगा। आपको बता दे कि देश में पेट्रोल डीजल का नब्बे फीसदी व्यवसाय इन्हीं सरकारी कंपनियों के हाथ में हैं।