नई दिल्ली। आम आदमी पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है। उन्होंने पेट्रोल की कीमतें 0.42 पैसे और डीजल का मूल्य 1.03 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी हैं। नवंबर से अब तक पेट्रोल की कीमतों पर चौथी बार इजाफा हुआ है, जबकि डीजल की कीमतें भी 3 बार बढ़ चुकी हैं।
इजाफे के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 66.35 रुपये मिलेगा। वहीं, डीजल 55.6 रूपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतें रविवार(15 नवंबर) आधी रात से लागू होंगी। इंडियन ऑइल ने बयान जारी कर बताया कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 66.35 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल के दाम 55.6 रुपये लीटर होंगे।