पेमेंट प्लैटफॉर्म सिट्रस पे के कर्मचारी जल्द ही करोड़पति बनने वाले हैं। उन पर पैसे की बारिश होने वाली हैं। कंपनी के करीब 15 कर्मचारियों को जहां 1-1 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं, वहीं एक ऑफिस बॉय को 50 लाख रुपये मिलेगा। यह खबर पढ़कर आपके दिमाग में आएगा कि आखिर कंपनी के एंप्लॉयीज पर यह मेहरबानी क्यों होगी। तो आइये आपको पूरा मामला समझाते हैं…
सिट्रस पे को इसकी बड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनी PayU ने करीब 860 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। भारत के फाइनैंशल टेक्नॉलजी सेक्टर में होने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है। कंपनी के बिकने के बाद करीब 43 करोड़ रुपये एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन प्लान (ईएसओपी) के तौर पर बांटे जाएंगे। करीब 15 एंप्लॉयी जिनके पास कंपनी का स्टॉक था, उनको इस डील के बाद स्टॉक के एवज में 1-1 करोड़ रुपये मिलेंगे। कंपनी के एक ऑफिस बॉय को स्टॉक के बदले 50 लाख रुपये मिलेंगे।