अपने तीखे तेवर को लेकर मशहूर यूपी के पूर्व केन्द्रीय मंत्री आजम खान ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी नकली मुस्लिम महिलाओं को बुरका पहनाकर तीन तलाक के विरोध में लाकर खड़ा कर रही है। साथ ही आजम खान ने ये भी कहा कि ‘मोदी जी मुसलमानों को परेशान न करें, वरना मुसलमानों को सोचना पड़ेगा कि उन्हें कहां जाना है,अगर हम यूएनओ में चले गए तो मोदी जी दुनिया को मुंह नहीं दिखा सकेंगे। उन्हें पूरी दुनिया के सामने बेइज्जत होना पड़ेगा।’मुस्लिम महिलाओं की ओर से तीन तलाक का विरोध किए जाने पर आजम खान ने कहा, ‘बीजेपी का अजब तमाशा है, नकली मुस्लिम महिलाओं को बुरका पहनाकर तीन तलाक के विरोध में लाकर खड़ा कर दिया जाता है। हिंदुओं और मुस्लिमों लड़ाने वाले ये लोग मुस्लिमों को भी आपस में लड़ाना चाहते हैं।’
एक चैनल से बातचीत में सपा नेता आजम खान ने कहा कि ”योगी आदित्य नाथ को ट्रिपल तलाक पर बैन लगाने से किसने रोका है? लेकिन पहले मुझे यह बताए किस मुसलमान ने सती प्रथा का विरोध किया? सती प्रथा हिंदू संस्कृति का हिस्सा है। पहले उसे लागू करें।”