उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी नेता विनय कटियार ने एक बार फिर से राम मंदिर का मुद्दा उठाया है। अयोध्या के पास फैजाबाद में एक चुनावी सभा के दौरान कटियार ने कहा कि जैसे बाबरी ढांचे को गिराया गया ठीक उसी तरह ये सरकार मंदिर का निर्माण कराएगी। उन्होंने कहा कि ये तभी मुमकिन होगा जब आप वोट देकर बीजेपी को सत्ता दिलाएंगे। कटियार ने कहा, राम मंदिर तीन तरीके से बन सकता है। पहला अदालत के माध्यम से, दूसरा बातचीत और तीसरा संसद में कानून बनाकर। इसके बाद जब उनसे सवाल पूछा गया कि मोदी के कार्यकाल में राम मंदिर बनेगा? कटियार ने कहा कि मोदी के कार्यकाल में ही मंदिर बनेगा।
जहां एक और यूपी के चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी-बड़ी रैलियां कर विकास, भ्रष्टाचार, कुशासन के नाम पर वोट मांग रहे है वहीं दूसरी ओर उन्ही के नेता मंदिर और धर्म के नाम पर वोटरों को लुभाने में लगे हैं। बता दें इस से पहले चुनावी रैली में बीजेपी नेता केशव मौर्य, योगी आदित्यनाथ ने भी राम मंदिर के मुद्दे को हवा दी। वहीं इसके अलावा बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि चुनावों में कैराना से हिन्दुओं का पलायन और लव जिहाद मुख्य मुद्दा होगा।