गुरूवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बहराइच में नोटबंदी के विरोध में जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे हैं। यहां उन्होंने जमकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि पीएम ये बताइए कि आपने करप्शन किया या नहीं। आज मैं फिर वही सवाल पीएम से पूछूंगा। मैंने भ्रष्टाचार के बारे में मोदी जी से कुछ सवाल किए थे लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया बल्कि मजाक उड़ाया। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि सवाल मैंने नहीं देश की जनता ने पूछा है। आपको उनको जवाब देना होगा।
राहुल ने नोटबंदी पर सवाल उठाते हुए कहा, मोदी कहते हैं को बैंकों की लाइन में चोर लगे हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों की लाइन में चोर नहीं ईमानदार लोग लगे हैं। राहुल ने कहा कि बैंकों की लाइन में मुझे एक भी अमीर आदमी नहीं दिखाई दिया। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने करोड़ों रुपए उद्योगपतियों को बांट दिए लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया। राहुल ने कहा कि नोटबंदी का फैसला भ्रष्टाचार रोकने के लिए नहीं है। देश में लोगों के पास रखा हर पैसा कालाधन नहीं है। हिंदुस्तान का 94 फीसदी कालाधन सोना, स्विस बैंकों और रियल स्टेट में रखा जाता है। यह मेरा आंकड़ा नहीं है, मोदीजी का ही है।
राहुल ने कहा, मोदीजी ने चुनाव से पहले दावा किया था कि वह विदेश से कालाधान लाएंगे। क्या आपमें से किसी के अकाउंट में 15 लाख रुपए आए? मोदी ने ढाई साल में क्या दिया। देश ने मोदी से सिर्फ तीन चीजें मांगी। कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ। फसल और सब्जी के सही दाम। लेकिन कुछ नहीं मिला। मोदी ने कारोबारियों का कर्ज माफ किया लेकिन किसानों का नहीं। मोदी जी ने एक भी बात नहीं मानी। मजदूरों के बारे में कहा कि वो गड्ढा खोदता है। आपने हिंदुस्तान के मजदूर से मनरेगा छीना। झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आपकी सरकारें जल, जंगल और जमीन छीनते हैं।