ऐल्फाबेट इंक ने यूजर्स से कहा है कि उनके मेल पर आने वाले किसी भी गूगल डॉक्युमेंट लिंक को न खोलें। हजारों यूजर्स के अकाउंट हैक होने के बाद गूगल ने एडवाइजरी जारी कर यूजर्स को इस तरह के मेल से सावधान रहने को कहा है।
दरअसल, जीमेल आईडी पर आजकल एक गूगल डॉक्युमेंट का लिंक भेजा जा रहा है, जिसे खोलते ही यूजर का अकाउंट हैक हो सकता है। यह मेल आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों के नाम से ही आता है जिसपर क्लिक करने पर आपकी जानकारी हैकर्स के पास पहुंच जाती है।
इसके तहत हैकर्स गूगल डॉक्स मेल भेजते है जिसपर यूजर्स के क्लिक करने पर एक नया पेज खुलता है जिसमें फिर अकाउंट को लॉगिन करने को कहा जाता है। इस तरह हैकर्स जीमेल यूजर्स का अपना निशाना बना रहे हैं।
गूगल डॉक ने ट्विटर पर यूजर्स को ऐसे लिंक्स से सतर्क रहने को कहा है। कंपनी यूजर्स को ऐसे फिशिंग (इमेल के जरिए किया गया फ्रॉड) से बचाने के प्रोसेस पर काम कर रही है।