बलात्कार का फैसले आने से पहले ही आरोपी ने लगा ली फांसी

0
बलात्कार

मध्यप्रदेश में एक विचाराधीन कैदी ने बलात्कार के मामले में अदालत के फैसले के दिन फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आरोपी एक साल से जेल में बंद था. मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का है. यहां जिला उपजेल में बंद बलात्कार का विचाराधीन कैदी दिलीप ने शुक्रवार सुबह जेल के टॉयलेट में फांसी लगाकर जान दे दी. दिलीप ने गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली.

इसे भी पढ़िए :  J&K: पैलेट गनों पर HC ने रोक लगाने से किया इनकार

दिलीप वर्ष 2016 से आईपीसी की धारा 376 के तहत दर्ज केस यानि बलात्कार के मामले में जेल में बंद था. शुक्रवार को ही स्थानीय अदालत इस केस में फैसला सुनाने वाली थी. उसके ठीक पहले आरोपी ने मौत को गले लगा लिया. कैदी के फांसी लगाए जाने की घटना से जेल विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर आला अफसर मौके पर पहुंच गए. इसके अलावा प्रशासनिक अफसरों ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है. नए प्रावधानों के तहत जेल में कैदी की मौत के मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी.

इसे भी पढ़िए :  सिजेरियन डिलिवरी के खिलाफ चलाई ऑनलाइन मुहिम, 91वें हजार से भी ज्यादा ने किया समर्थन