वायरल वीडियो में देखिए कैसे अमेरिकी महिला एक मुस्लिम महिला के खिलाफ जहर उगल रही है…

0
मुस्लिम

फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक अमेरिकी स्टोर में एक गोरी महिला मुस्लिम बतायी जा रही एक अन्य महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रही है। ये वीडियो उपलब्ध कराने वाली महिला का आरोप है कि गोरी महिला ने उससे कहा, “काश तुम जैसों को देश में घुसने ही नहीं दिया जाता।”  रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में महिला कह रही है कि “अब बराक ओबामा राष्ट्रपति नहीं है….वो भविष्य में जेल भी जा सकते हैं।” स्थानीय मीडिया के अनुसार घटना वर्जीनिया के एक स्टोर की है। दोनों महिलाएं सामान खरीदकर बिल चुकाने के लिए लाइन में खडी़ं थीं। वीडियो बनाने वाली महिला के अनुसार उसने बिल की लाइन में पीछे खड़ी गोरी महिला को खुद से आगे जाने दिया था।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन: 9/11 वीडियो पर आपत्ति जताने वाली मुस्लिम टीचर बर्खास्त

वीडियो में दिख रहा है कि दोनों में पहले से बहस जारी है। गोरी महिला कथित तौर पर मुस्लिम महिला को “बेवकूफ कह रही है।” इसके बाद वीडियो बनाने वाली महिला कर रही है, “मुझे तुम्हें लाइन में अपने आगे नहीं जाने देना चाहिए थे।” इस पर गोरी महिला कहती है, “तुम लोग को तो देश में ही नहीं आने देना चाहिए था।” गोरी महिला के ये कहने पर वीडियो बनाने वाली महिला ने उसे बताया कि उसका जन्म अमेरिका में ही हुआ है तो गोरी महिला ने कहा, “अच्छा….ओबामा अब कुर्सी पर नहीं हैं। अब वहां मुसलमान नहीं हैं।” इस पर वीडियो बनाने वाली महिला ने कहा, “काश वो होते।” फिर गोरी महिला ने कहा, “वो जा चुके हैं, वो जा चुके हैं…भविष्य में वो जेल भी जा सकते हैं।” वीडियो बनाने वाली महिला ने कहा, “तुम सनकी लग रही है…तुम्हें मदद की जरूरत है।”

इसे भी पढ़िए :  अश्वेतों की मौत पर अमेरिका के डलास में भड़की हिंसा, 4 पुलिसवालों की मौत

इस वीडियो को कॉमेडियन जेरेमी मैकलेलन ने सात मई का रात नौ बजे के करीब शेयर किया था। इसे अब तक 60 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं। वहीं 59 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। जेरेमी की इस वीडियो पोस्ट को 40 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और उस पर 11 हजार से अधिक कमेंट आए हैं। कॉमेडियन जेरेमी ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि मुस्लिम महिला उनकी दोस्त है और पहचान जाहिर नहीं करना चाहती।

इसे भी पढ़िए :  रंगीन मिजाज हैं थाइलैंड के नए राजा, देखें पत्नी का 'अधनंगी' विडियो

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद की दौड़ में उतरने के बाद से ही में मुस्लिम-विरोधी और रंगभेदी हिंसा बढ़ी है। ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद ऐसी घटनाओं में और तेजी आई है। कुछ महीने पहले एक रंगभेदी हमले में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोटला की ऐसी ही हिंसा में मौत हो गयी थी।