जस्टिन बीबर के शो में 4000 रूपए है सबसे सस्ती टिकट की कीमत, 4 km दूर पार्किंग

0
जस्टिन बीबर

आज(10 मई) 23 वर्षीय मशहूर सिंगर ‘जस्टिन बीबर’ डी.वाई पाटिल स्टेडियम में पर्पज वर्ल्ड टूर में अपना जादू बिखेरने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं और देशभर से उनके फैंस भी मुंबई पहुंच गये हैं। लेकिन फैंस को यहां पार्किंग के लिए परेशान होना पड़ सकता है।

 

आश्चर्य  की  बात तो ये है कि  45 हजार से ज्यादा लोग  स्टेडियम में शो देखने आएंगे। साथ ही आपको बताते चलें कि मुंबई पुलिस ने स्टेडियम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25 अधिकारियों के साथ 500 कर्मियों को तैनात किया है। जस्टिन बीबर के शेड्यूल की अगर बात करें तो बुधवार सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम चलेगा, जिसमें जस्टिन का शो 8 बजे होगा।

इसे भी पढ़िए :  पब्लिक के सामने ही हीरो-हीरोईन करने लगे 'गंदी बात'

 

आपको बता दें कि पार्किंग की सुविधा टिकट की कैटगरी के हिसाब से रखी गई है। इसमें 4000 वाली टिकट को GA1 की कटगैरी में रखा गया है जो सबसे सस्ती है और इसकी पार्किंग स्टेडियम से 4 किलोमीटर की दूरी पर रखी गई है। इसके अलावा 25000 की डायमंड, 15000 की प्लेटिनम, 10000 की गोल्ड और 7000 की सिल्वर टिकट वालों की पार्किंग स्टेडियम से 2 किलोमीटर की दूरी पर रखी गई है।

इसे भी पढ़िए :  अब राफेल लड़ाकू विमान बनाएंगे अंबानी

वो नजारा काफी दिलचस्प  होगा जब बीबर और 25 डांसर्स की उनकी टीम आठ बजे स्टेज पर आएगी और ये 90 मिनट तक परफॉर्म करेगी। शो में वे पर्पज नाम की एल्बम के गानों पर परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा जस्टीन बेबी और बॉयफ्रेंड जैसे हिट गानों को भी दर्शकों के सामने पेश करेंगे। लेकिन खास मौका उस समय होगा जब बीबर गिटार थामेंगे और स्टेज के बीचोबीच वेलवेट के काउच पर बैठकर कोल्ड वाटर और लव योरसेल्फ परफॉर्म करेंगे। जस्टिन डांसर्स के साथ ही बेहतरीन डीजे की टीम भी होगी।

इसे भी पढ़िए :  26/11 मुंबई हमले की बरसी आज, आसुओं में गुजर गए 8 साल, अभी भी जिंदा हैं जख्म