एयरपोर्ट से बाहर निकले अक्षय कुमार, फैन्स ने जस्टिन बीबर समझ घेरा

0
अक्षय कुमार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत में जस्टिन के फैंस उनका कितनी बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे इस बात का अपको इस वाकिये से पता चल जाएगा। हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार दिल्ली पीएम मोदी से मिलने पहुंचे और इसी दिन हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर को भी मुंबई आना था, और फैंस एयरपोर्ट पर उनके इंतेजार में पलकें बिछाए बैठे थे। तो हुआ ये कि जैसे ही अक्षय मुंबई के कलिना स्थित इंटरनेशनल एअरपोर्ट पहुंचे, भीड़ ने उन्हें जस्टिन बीबर समझकर घेर लिया। लोगों को लगा कि जस्ट‍िन बीबर है गाड़ी में बैठे हैं।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म शूटिंग के दौरान हेलीकॉप्टर से स्टंट करते हुए 2 कलाकारों की मौत

 

मीडिया के मुताबिक पर्पज टूर के तहत कैनेडियन पॉप सिंगर जस्ट‍िन बीबर मंगलवार शाम को भारत आने वाले थे। ठीक उसी दिन अक्षय कुमार भी दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो गए थे। जस्ट‍िन बीबर के फैंस इंतेजार में खड़े होकर उनकी राह देख रहे थे कि कब एयरपोर्ट उतरेगें। ऐसे में किसी सेलेब्रिटी की गाड़ी गेट नंबर आठ से निकल रही थी। फैंस को लगा कि जस्टिन आ पहुंचे हैं और वहां लोगों ने जस्टिन का नाम पुकारना शुरू कर दिया, और अक्षय को जस्टिन बीबर समझकर चारो तरफ से घेर लिया।

इसे भी पढ़िए :  कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘सिमरन’ का नया गाना ‘सिंगल रहने दे’ हुआ रिलीज़

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse