बाज नहीं आ रहा पाक, एलोओसी पर लगातार कर रहा फायरिंग, करारा जवाब दे रही सेना

0
सीजफायर

पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर गोलीबारी जारी है। पाक ने लगातार चौथे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया। शनिवार को नौशेरा सेक्टर के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने के बाद पाकिस्तान की ओर से रविवार को राजौरी के चिती बकरी इलाके में गोलीबारी की गई।

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों के जरिए पहले अंधाधुंध फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना को जवाब दिया।

इसे भी पढ़िए :  ISRO की मदद से हुआ सर्जिकल अटैक, कार्टोसैट सैटलाइट्स से मिली तस्वीरें

पाकिस्तान द्वारा राजौरी के मंजाकोटे इलाके के सात गांवों को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तान की ओर से 82 एमएम और 120 एमएम मोर्टार से फायरिंग की जा रही है। 13 मई को नौशेरा में पाक गोलाबारी के दौरान दो नागरिकों की मौत हो गई थी और 13 नागरिक व कई रेंजर घायल हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  महंगाई की मार, बढ़ा बसों का किराया

नौशेरा में पाक गोलाबारी के खौफ में सैकड़ों लोगों ने राहत कैंपों में पनाह ली है। कई गांवों को खाली कराया गया और लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया। सीमा पार के हालात को देखते हुए इलाके के स्कूल- कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है।

शुक्रवार 12 मई को भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के अरनिया इलाके में सीजफायर तोड़ा था। सीमापार फायरिंग में बीएसएफ का जवान घायल हो गया था। इसके बाद बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की थी। गुरुवार 11 मई को पाकिस्तानी सैनिकों ने नौशेरा में ही एलओसी के पास रिहायशी इलाकों पर गोले दागे थे। इस गोलाबारी में एक महिला की मौत हुई थी और उसका पति घायल हुआ था। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी सैनिक घायल हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह की रैली में नेशनल खिलाड़ियों ने पिलाया पानी